न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के फैन्स काफी निराश हैं. इस सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब टीम इंडिया अपने घर में ही 3-0 से सीरीज हारी हो.
भारतीय क्रिकेट टीम की इस हार पर भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आगबबूला हो गए और उन्होंने पूछा कि क्या बिना किसी तैयारी के खेलने गए थे. उन्होंने कहा कि घर में मिली इस बेहद शर्मनाक हार को पचा पाना बहुत मुश्किल है.
सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि घर पर 0-3 की हार को पचा पाना मुश्किल है. इसके कारणों का पता लगाना चाहिए. क्या तैयार में कमी थी. शॉट सेलेक्शन ठीक नहीं था या मैच प्रैक्टिस में कुछ कमी थी.
न्यूजीलैंड की टीम की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा कि उन्होंने पूरी सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उन्हें पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए. भारत में 3-0 से सीरीज जीतने से बढ़िया कुछ और हो नहीं सकता.
हालांकि सचिन ने शुभगमन गिल की 90 रनों की पारी की तारीफ की और कहा कि गिल ने पहली पारी में डटकर बल्लेबाजी की. ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा कि जिस तरह उसने फुटवर्क का इस्तेमाल किया उससे उन्होंने मुश्किल पिच को आसान बना दिया.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को उसके घरेलू मैदान में 3-0 से हरा दिया. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप दिखी. गेंदबाजी की बात करे तो उसमें भी कोई खास धार नजर नहीं आई.