स्मार्टफोन रखने वालों को सबसे बड़ा डर उसकी हिफाजत को लेकर रहता है. चोर आपका फोन चोरी करने के बाद तुरंत उसमें से आपका सिम निकालकर फेंक देते हैं. इसके बाद उसमें नया सिम डालकर आराम से इस्तेमाल करते हैं. चोर इसलिए सिम निकालते हैं ताकि कोई उनकी लोकेशन को ट्रैक ना कर सके.

गूगल ने आपकी इसी समस्या का समाधान निकालते हुए फाइंड माय डिवाइस फीचर को काफी अपडेट कर दिया है. अब अगर कोई आपके फोन से सिम निकालकर फेंक भी दे तो भी आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.

गूगल फाइंड माय डिवाइस का अपडेटेड वर्जन सभी नए स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है. अगर आप भी इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लें. इस नए फीचर की मदद से यूजर अपने एंड्रॉइड डिवाइस को बिना सिम कार्ड और एक्टिव कनेक्शन के भी खोज सकते हैं.

हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इसे एक्टिवेट करना है. फाइंड माय डिवाइस फीचर की मदद से अब ऑफलाइन डिवाइस को खोजा जा सकता है. इसके लिए आपका डिवाइस फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क में एड करना जरूरी होगा.

एक बार डिवाइस को एड करने के बाद इसके खोने या चोरी होने पर उसमें लॉगइन गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर उसे खोजा जा सकता है. इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रॉसेस को फॉलो करना होगा.

आपको अपने स्मार्टफोन में फाइंड माय डिवाइस एप को आपन करना होगा और उसे अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा. स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

अब फाइंड माय डिवाइस सेटिंग पर टैप करें फिर फाइंड योर ऑफलाइन डिवाइस पर टैप करना होगा. अब विथ नेटवर्क इन ऑल एरियाज को सेलेक्ट करना होगा.

फोन खोने या चोरी होने पर ऐसे करें ट्रैक

अब आप किसी दूसरे फोन अपने गूगल अकाउंट को साइन इन कर फाइंड माय डिवाइस एप को ओपन करें. अब जिस डिवाइस को खोजना चाह रहे हैं उसे स्क्रीन पर सेलेक्ट करें. अब फाइंड नियरबाई पर टैप करें.

इसके बाद नई स्क्रीन ओपन होने के साथ आपको सेलेक्ट की गई डिवाइस की जानकारी मिलने लगेगी. जैसे-जैसे आप डिवाइस के पास जाते जाएंगे रिंग कलर से भरती हुई नजर आएगी. डिवाइस पास हुआ तो आप एप की मदद से डिवाइस की लोकेशन भी जान सकेंगे.