बॉल टेम्परिंग का आरोप : भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान चौथे दिन ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम पर गेंद से साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लग रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों पर ये आरोप फील्ड अंपायर शॉन क्रेग की तरफ से लगाया गया है.

ये आरोप उस वक्त लगा जब मकॉय में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन इंडिया ए की टीम मैच बॉल बदले जाने से नाखुश दिखी और उसने इसे लेकर अंपायर शॉन क्रेग से काफी देर तक बहस की. इसी बहस के चलते चौथे दिन का खेल देरी से भी शुरू हुआ. अंपायर ने बॉल को बदलने का फैसला किया था क्योंकि उस पर खरोंच के निशान पड़े थे.

भारतीय खिलाड़ियों पर लगा गेंद के साथ टेम्परिंग का आरोप :

गेंद के साथ हुई छेड़छाड़ की बहस यहीं खत्म नहीं हुी अंपायर शॉन क्रेग ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि भारतीय खिलाड़ियों ने बॉल से टेम्परिंग की हैं. उन्हे भारतीय खिलाड़ियों से कहते सुना गया कि आपने बॉल में खरोंच की जिसकी वजह से हमने उसे बदला है. इसका मतलब है कि मामला आगे बढ़ता है तो भारतीय खिलाड़ियों पर कार्रवाई भी हो सकती है.

ईशान किशन की हुई थी अंपायर के साथ तीखी बहस :

अंपायर्स ने पाया कि गेंद के साथ कुछ ना कुछ छेड़छाड़ की गई है इस पर भारत-ए के खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई. जिसमें विकेटकीपर ईशान किशन की अंपायर शॉन क्रेग के साथ तीखी बहस हो गई. अंपायर के साथ हुई बहस के बाद ईशान किशन को रिपोर्ट करने को भी कहा गया. अब इस मामले में फिलहाल भारत का ये स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज फंसता हुआ नजर आ रहा हैं.