IPL 2025: आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले खिलाडियों की रिटेंशन लिस्ट गुरुवार को जारी की गई. मेगा ऑक्शन से पहले 10 फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 46 खिलाडियों को रिटेन किया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्सस, राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया. वहीं आरसीबी और पंजाब किंग्स अब ऑक्शन में नई रणनीति के साथ उतरेगी.

पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा रकमः

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्य़ादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे. पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले सिर्फ दो ही खिलाडियों को रिटेन किया है जिसमें शशांक सिंह और प्रभासिमरन सिंह का नाम है. उधर आरसीबी के पास इस समय 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है. ऑक्शन में सबसे कम 41 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स के पास बचे हैं. बीसीसीआई की ओर से हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए घए हैं. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 ही खिलाडियों को रिटेन कर सकता है. यदि किसी टीम ने 6 से कम खिलाडियों को रिटेन किया है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

इन तीन विकेटकीपर पर रहेंगी निगाहेंः

आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, और ईशान किशन ऑक्शन में धूम मचाएंगे.इन तीनों ही खिलाडियों को किसी टीम की ओर से रिटेन नहीं किया गया है. पंत ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, वहीं केएल राहुल ने LSG की कमान संभाली थी.

जबकि ईशान किशन इस दौरान मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. अब इन तीनों ही खिलाडियों पर आईपीएल 2025 में पैसों की बारिश हो सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये तीनों विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही पंत और राहुल को कप्तानी का भी अनुभव है. आरसीबी, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों को अभी भी कप्तान की तलाश है, ऐसे में पंत और राहुल के लिए नीलामी में बिडिंग वॉर छिड़ सकती है.

ईशान किशन भी विकेटकीपिंग में दमदारी दिखाते हैं, मगर उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को नहीं मिली है. कई बारदेखा गया है कि सेट होने के बाद वो अपना विकेट गंवा देते हैं. हालांकि ईशान की प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है. आईपीएल 2025 में कुछ टीमों को ओपनिंग बैट्समैन की जरुरत है, ऐसे में इन तीनों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है.