आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ हो जाएगी. 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में तीसरा दिन सबसे खास माना जाता है जिसमें डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है. इसके अगले दिन उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही इसका समापन हो जाता है.

मुख्य रूप से ये त्यौहार देश के पूर्वाचल इलाके बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है लेकिन इन इलाकों के रहने वाले लोग इसे पूरे देश में मनाते हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में पूर्वाचल के काफी लोग रहते हैं, उनकी आस्था का सम्मान करते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने 7 नवंबर को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश का एलान कर दिया.

इससे पहले छठ पूजा दिल्ली सरकार की प्रतिबंधित सूचियों में शामिल थी जिसे राज्यपाल के अनुरोध पर बदल दिया गया. इसकी जानकारी सीएम आतिशी ने खुद एक्स पर दी है.

उन्होंने छुट्टी के आदेश की प्रति को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी ताकि सभी पूर्वाचली भाई-बहन धूमधाम से छठ का पर्व मना सकें.

इससे पहले दिल्ली के राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर कहा था कि कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे. आस्था का ये महापर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है जिसमें तीसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है.

इस दिन डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्ध्य अर्पित किया जाता है. इसके बाद उन्होंने लिखा कि मेरा आग्रह है कि सरकार 7 नवंबर को पूर्धकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल जल्द से जल्द भेजी जाए.