IND VS NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और कीवी टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का कौशल दिखाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं. ये उनके टेस्ट करियर का 14 वां 5 विकेट हॉल है. उन्होंने कीवी टीम के ही खिलाफ दूसरी बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

जड्डू के सामने एक ना चली कीवी टीम कीः

एक समय कीवी टीम काफी मजबूती से बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन जडेजा ने अपनी शानदार गेंजबाजी से उन्हें लगातार झटके दिए और पूरी टीम महज 235 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन वापस लौट गई. इस दौरान जडेजा ने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडल, ईश सोढ़ी, और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया.

इस दौरान उन्होंने 22 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 65 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके अलावा सुंदर भी लय में दिखे और 4 विकेट अपने नाम किये. इस सीरीज में ये पहला मौका है जब जडेजा ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है.

इशांत और जहीर खान को पीछे छोड़ाः

जडेजा ने अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर ईशांत शर्मा और जहीर खान सरीखे गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. वो भारत के लिए 5 वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जहीर खान ने 92 टेस्ट मैच में 32.94 की औसत से 311 विकेट हासिल किए थे. वहीं इशांत के नाम पर भी 32.40 की औसत से 311 विकेट लिए हैं.

जडेजा ने अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 314 विकेट लेकर भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है उन्होंने 619 विकेट लिए हैं.

कीवी टीम के खिलाफ जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था, उन्होंने अब तक 11 मुकाबले इस टीम के खिलाफ खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 21 पारियों में 29.77 की औसत से 36 विकेट झटके हैं. जडेजा ने कीवी टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया है. अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट आस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं.

भारतीय सरजमीं पर जडेजा के 233 विकेट हो गए हैं. जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं, इसकी 145 पारियों में 23.96 की औसत से 314 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 14 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके हैं.