सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व दिवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार 01 नवंबर को बंद है लेकिन आज शाम को ये एक घंटे की परंपरागत मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खोला जाएगा. ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार अक्सर लाभ में ही रहता है. मुहूर्त ट्रेडिंग के पिछले 17 सत्रों में से 13 में बीएसई बढ़त पर ही बंद हुआ है जबकि 4 सत्रों में गिरावट देखी गई.

शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का प्री ओपनिंग सेशन शाम 5 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा और 6 बजे तक चलेगा, इसके बाद 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार ओपन होगा. इस दौरान आप शेयरों को खरीद और बेच सकेंगे. अधिकांश लोग दिवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में कुछ ना कुछ खरीदारी जरूर करते हैं.

बाजार के जानकारों का सुझाव है कि टॉन्ग टर्म में निवेश के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग में कारोबार करना एक अच्छा विकल्प साबित होता है. एक्सपर्ट कहते हें कि इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश करना और भी बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि अक्टूबर के महीने में भारतीय शेयर बाजार में बहुत तगड़ी गिरावट देखने को मिली है.

अगर नवंबर के महीने में बाजार रिकवर होता है तो निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट हो सकता है. वो कहत हैं कि निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए.

बता दें कि अक्टूबर के महीने में शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से 2000 अंक नीचे गिर गया. इस गिरावट का प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मध्य पूर्व में व्याप्त तनाव है. अक्टूबर के महीने में ही विदेशी निवेशक बाजार से एक लाख करोड़ से अधिक की धनराशि निकाल चुके हैं.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर अब भी भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों ने बाजार का सहारा दिया है.

अक्टूबर महीने के कारोबारी सत्र के अंतिम दिन भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. अब आज नवंबर महीने के पहले दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार का क्या मूड रहता है इस पर निवेशकों की नजरें होंगी.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)