पूरे देश में रोशनी का पर्व दिवाली बड़ी धूमधाम मनाया गया हैं. दिवाली सिर्फ रोशनी का त्योहार ही नहीं है बल्कि यह एक बड़ा इकोनॉमिक इवेंट भी है. इस मौके पर लोग खरीदारी करना शुभ मानते हैं और इसलिए ज्यादातर लोग कई महीनों से इस दिन शॉपिंग करने की प्लानिंग करते हैं. इससे बाजार में भी रौनक दिखाई देती है और इसका फायदा हर छोटे-बड़े व्यापारी को मिलता है.

कॉन्फ़ेडर ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार इस साल की दिवाली में पूरे देश में 4.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने वाला है. यह चहल-पहल वाला व्यापार सिर्फ़ महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि टियर-1 और टियर-2 शहरों में भी बिक्री में काफ़ी उछाल आने की उम्मीद है.

टाटा फिटनेस के मार्केट ब्रू द्वारा हाल ही में किए गए एक रिसर्च में दिवाली के लिए उपभोक्ता खर्च के पैटर्न पर प्रकाश डाला गया हैं. जिसमें उन क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया है जहां भारतीयों द्वारा सबसे अधिक खर्च किए जाने की संभावना है. ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान इस सूची में सबसे ऊपर हैं, इन श्रेणियों में कुल खर्च का अनुमानित 25% आवंटित किया गया है.

बढ़ जाएगा 1 लाख करोड़ का कारोबार

मार्केट ब्रू का अनुमान है कि इस साल दिवाली पर पिछले साल के मुकाबले 1 लाख करोड़ रुपए अधिक का कारोबार हो सकता है. साल 2023 में करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था. दिवाली का त्योहार व्यापारियों के बीच भी धूमधाम से मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन वह अपने नए बहीखातों की शुरुआत करते हैं.