हर साल दिवाली के मौके पर आग लगने की काफी घटनाएं होती हैं. कहीं दिये से आग लग जाती है तो कहीं पटाखे जलाने के दौरान आग लगने की घटना हो जाती है. इसके अलावा अक्सर ये भी देखा गया है कि पटाखे जलाने के दौरान होन वाले हादसे में लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं.
अगर आपके आसपास ऐसी स्थिती हो तो आप क्या करेंगे. हम बताने जा रहे हैं कुछ जरूरी फोन नंबर जो दिवाली के मौके पर होने वाली अनहोनी पर काम आएंगे. दिवाली के मौके पर पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग आदि ने आपात स्थिती से निपटने की तैयार कर ली है.
इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है. उनको आपात सेवाओं के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
आगजनी से होने वाली घटना के लिए अग्निशमन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा एंबुलेंस को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी आपात स्थिती के लिए सबसे पहले 112 नंबर डायल करना होगा.
इसके अलावा ऐंबुलेंस के लिए 102 और 108 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. फायर बिग्रेड विभाग को सूचना देने के लिए 112 और 101 नंबर भी डायल कर सकते हैं.