Freedom 125: बजाज की सीएनजी बाइक ने मार्केट में एक नया ऑप्शन उपलब्ध कराया है। लोगों को बजाज की यह सीएनजी बाइक खूब पसंद आ रही है। फ्रीडम 125 दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। जो अब धीरे–धीरे लोगों के बीच जगह बना रही है। लांच के कुछ ही महीनों बाद बजाज का यह सीएनजी बाइक 125 सीसी सेगमेंट में 7वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई थी।
माईलेज और फीचर्स
Bajaj Freedom 125 में 124.58 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। यह 9.5 Ps की पावर और 9.7 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ ही 2 किलोग्राम क्षमता वाला CNG टैंक भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि freedom 125 को सिर्फ पेट्रोल पर चलाने पर 65 किलोमीटर तक की माइलेज और CNG पर 100 किलोमीटर तक की माइलेज मिलेगी।
फीचर्स की बात करें तो एलईडी लाइट्स, बड़ी और कंफर्टेबल सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंडिकेटर, 825 mm सीट हाइट, 170 mm ग्राउंड क्लियरेंस, 93 kmph टॉप स्पीड, फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशल दिया गया है।
Freedom 125 प्राइस
Freedom 125 की प्राइस और कलर ऑप्शन की बात करें तो यह बाइक इबोनी ब्लैक, साइबर वाइट, कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और प्यूटर ग्रे जैसे 5 कलर ऑप्शन के साथ आ रही है। फ्रीडम 125 के 3 वेरिएंट हैं, जिनमें सबसे सस्ते NG04 ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपये, NG04 ड्रम एलईडी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये और NG04 डिस्क एलईडी वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 1.10 लाख रुपये है।
बाइक में सीएनजी सिलेंडर सीट के नीचे दिया गया है। कुछ लोग इसे चिंता का विषय मानते हैं हालांकि धीरे धीरे लोग इस सीएनजी बाइक को पसंद कर रहे हैं। लगातार बाइक की सेल बढ़ रही है।