शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच सोना और चांदी के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं. सोने का भाव 80 हजार रूपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 01 लाख रूपये प्रति किलो के भाव तक पहुंच गई हैं. एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 79498 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 98560 रूपये प्रति किलोग्राम पर था.
चांदी के भाव में आज थोड़ी नरमी देखने को मिली. सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 78846 रूपये के भाव पर खुला और 78745 रूपये पर बंद हुआ. ये रेट आईबीए का है जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है. वहीं चांदी 97873 पर बंद हुई थी.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80633 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 102200 रूपये प्रति किलोग्राम रहा. चेन्नई में सोने का भाव 80481 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 110800 रूपये प्रति किलोग्राम रहा जबकि मुंबई में सोने का भाव 80487 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 101500 प्रति किलोग्राम रही.
कोलकाता की बात करें तो यहां पर सोने का भाव 80485 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 103000 प्रति किलोग्राम रही. जानकारों का मानना है कि मध्यम अवधि में सोने का भाव 85000 तो लंबी अवधि में ये 01 लाख के पार जा सकता है.
सोने के भाव बढ़ने के पीछे वजह दुनियाभर के कई देशों के बीच बढ़ता तनाव है. रूस-यूक्रेन जंग के अलावा इजराइल-ईरान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के कारण दुनियाभर के शेयर बाजार गिर रहे हैं और निवेशक शेयर मार्केट की जगह सोने में निवेश कर रहे हैं.
असुरक्षित माहौल में निवेश के लिए सोना सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है. आम आदमियों के साथ-साथ दुनिया के सभी सेंट्रल बैंक गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं.
चीन समेत अन्य देश लगातार चांदी का भंडार बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसके अलावा ईवी, सौर और वैकल्पिक ऊर्जा के उपकरणों में चांदी का इस्तेमाल होने की वजह इसकी मांग लगातार बढ़ी है. औद्यौगिक मांग के बढ़ने से भी चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.