उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की दिवाली बेहद खास मनने वाली है क्योंकि प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर यूपी में एक दिन के और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. अब यूपी में दिवाली के मौके पर 4 दिन लंबी छुट्टी मिलेगी.
31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी, इसके अलावा 01 नवंबर को भी प्रदेश में सशर्त अवकाश का एलान किया गया है. इसके बाद शनिवार और रविवार को भी सार्वजनिक अवकाश रहता ही है.
योगी सरकार ने एक नवंबर के अवकाश के बदले 9 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय खोलने का आदेश दिया है. इसी शर्त के साथ 01 नवंबर को दिवाली का अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा सरकार ने प्रदेश की जनता को 15 दिनों तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति की घोषणा की है.
30 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लगातार प्रदेश में बिजली आपूर्ति करने का निर्देश जारी किया गया है. ये आदेश ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के लिए है. इस दौरान दिवाली, परेवा, भाईदूज कार्तिक पूर्णिमा पड़ रही है. यूपी सरकार ने दिवाली मनाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को एडवांस सैलरी देने का भी एलान कर चुकी है.
बता दें कि इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार पड़ने की वजह से सरकार कर्मचारियों को ये असमंजस था कि उन्हें दिवाली से पहले सैलरी मिलेगी या नहीं लेकिन उनका ये असमंजस सरकार ने दूर कर दिया है. अब वो सभी खुलकर दिवाली मना सकते हैं.