दिग्गज फोन निर्माता कंपनी ऐप्पल के iPhone 16 पर इंडोनेशिया में बैन लगा दिया गया है। अब इंडोनेशिया में आईफ़ोन16 का इस्तेमाल पूरी तरह अवैध माना जाएगा। किसी पर भी iphone 16 का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इंडोनेशिया सरकार के इस ऐलान के बाद देश के आईफ़ोन यूज़र्स में खलबली मच गई है।

टूरिस्ट असमंजस में फँसे

इंडोनेशिया सरकार के इस फ़ैसले से टूरिस्ट भी असमंजस की स्थिति में फँस गए हैं। जो पहले से ही इस देश की यात्रा पर हैं या जो यात्रा का प्लान कर रहे हैं और साथ ही वह आईफ़ोन16 के यूज़र्स भी हैं। इंडोनेशियाई सरकार के मुताबिक़ ऐप्पल के इस मॉडल का यूज़ देश में अवैध माना जाएगा।

क्यों लगाया इंडोनेशिया ने प्रतिबंध

इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मंत्री कार्तस्मिता के मुताबिक़ आईफ़ोन 16 के पास इंडोनेशिया में इस्तेमाल होने के लिए इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी सर्टिफिकेट नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आप इंडोनेशिया में आइफ़ोन16 का इस्तेमाल करते हैं तो इसे अवैध माना जाएगा।

निवेश टार्गेट पूरा नहीं करने पर लगाया बैन

ऐप्पल इंडोनेशिया में अपने इन्वेस्टमेंट कमिटमेंट को पूरा नहीं कर सका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐप्पल ने वादा किया था कि 1.71 ट्रिलियन रूपिया का निवेश करेगा। जिसमें से उसने 1.48 ट्रिलियन रूपिया का निवेश किया है। यानि ऐपल ने 95 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। जबकि 14.75 मिलियन डॉलर का निवेश अभी बाक़ी है। कार्तसमिस्ता ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडस्ट्री ने iPhone 16 के लिए परमिट जारी नहीं किया है क्योंकि ऐप्पल ने अभी तक अपने दायित्वों को पूरा नहीं किया है।

टूरिस्ट को अतिरिक्त फ़ोन की आवश्यकता होगी

जो टूरिस्ट इंडोनेशिया की यात्रा की योजना बना रहे हैं और अगर वह iPhone 16 यूज़र्स भी हैं तो उन्हें एक अन्य फ़ोन भी अपने साथ रखना होगा। ताकि किसी समस्या का सामना करने से बचा जा सके।