UP Weather: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। लगातार बारिश देखने को मिल रही है। कई ज़िलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। कुछ जगहों पर फ़िलहाल बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 26 ज़िलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश का सिलसिला 30 सितंबर तक जारी रह सकता है। इस दौरान पूर्वी यूपी, पश्चिमी यूपी के कई ज़िलों में बारिश देखने को मिल सकती है। फ़िलहाल गोरखपुर और आज़मगढ़ के क्षेत्रों में बारिश जारी है। कानपुर में भी बारिश रुक नहीं रही है। यही वजह है कि कानपुर में खेले जा रहे बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच में भी ख़लल पड़ी है। मैच का दूसरा दिन बारिश में धुल गया था। अभी भी कानपुर में मौसम अच्छा नहीं है।
26 ज़िलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 ज़िलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, कौशांबी, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, वाराणसी, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, रायबरेली, बहराइच और श्रावस्ती शामिल हैं।
इसके अलावा मुसम विभाग के मुताबिक़ लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर, बलिया, गोंडा, लखीमपुर खीरी आदि ज़िलों में बिजली गिरने के भी आसार हैं। यहाँ भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखी जा सकती है।