लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता की धुरी बनने वाले देश के दिग्गज नेता नितीश कुमार लोकसभा चुनाव से एन पहले बीजेपी के साथ जाकर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन गए थे. नितीश कुमार ही वो नेता हैं जिन्होंने बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर इंडिया गठबंधन की नीव रखी थी.

आज इसे लेकर अखिलेश यादव का दर्द छलक गया. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमें इंडिया गठबंधन में लाकर वो खुद बीजेपी के साथ चले गए, अगर वो वापस आ जाएं तो बहुत अच्छा होगा.

जातिगत जनगणना को लेकर नितीश कुमार की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार ने देश को रास्ता दिखाया तो देश को देखना चाहिए और जातिगत जनगणना करानी चाहिए.

अखिलेश ने कहा कि नितीश कुमार ही वो नेता थे जो हमें इंडिया गठबंधन में लेकर आए थे. अब वो हमें छोड़कर चले गए, हम तो नहीं बदले लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए.

नितीश कुमार के वापस आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर चीजें बदलती रहती हैं, वो कभी हमारे साथ थे, आज हमारे साथ नहीं हैं लेकिन देश के बहुत सारे नेताओं को भरोसा है कि वो वापस जरूर जाएंगे.

यूपी में सीएम रहते जातिगत जनगणना ना कराने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार अपने वादे पर खरी उतरेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

उस समय सदन में मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, शरद यादव और दक्षिण भारत के बहुत सारे नेताओं ने सरकार से कहा था कि जातिगत जनगणना कराई जाए तो सरकार ने ये आश्वासन दिया था कि डेटा कलेक्ट हुआ लेकिन सार्वजनिक नहीं हुआ. हमें उम्मीद थी कि डेटा सार्वजनिक होगा.