Diwali Chhath: दिवाली और छठ के मौक़े पर यात्रियों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए उत्तर रेलवे ने अपना प्लान पहले से ही तैयार कर लिया था। सभी लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें इसका इन्त्ज़ाम रेलवे ने कर दिया है। 31 नवंबर तक 3,144  स्पेशल यात्री ट्रेनों की योजना उत्तर रेलवे की है।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा के मुताबिक़ लगभग 85 फीसदी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पूर्व दिशा में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगी।

ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों की भीड़ कम करने और आरामदायक यात्रा की सुविधा के लिए रेगुलर ट्रेनें 123 स्पेशल ट्रिप भी करेंगी। 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे।

आमतौर पर ट्रेनों में दिवाली और छठ पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में लोग महीनों पहले ही दिवाली और छठ के आसपास ट्रेनों में बुकिंग लेने लगे। जिसके चलते परिवार के साथ त्योहार को मनाना एक चैलेंज हो गया। अब रेलवे ने इसका समाधान अतिरिक्त ट्रेनों के रूप में निकाला है। इन अतिरिक्त ट्रेनों से स्टेशनों और ट्रेन में भीड़ भी कम होगी साथ ही सभी का परिवार के साथ त्योहार मानना भी संभव हो पाएगा।

सबसे ज़्यादा लोग उत्तर प्रदेश और बिहार में दिवाली के मौक़े पर अपने घर को लौटते हैं। ऐसे में इन रूटों पर ही ट्रेनों में सबसे ज़्यादा भीड़ देखने को मिलती है। भीड़ को देखते हुए बड़े स्टेशनों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। कई जगहों पर डॉग स्क्वॉड बैगेज स्कैनर डिटेक्टर की तैनाती विशेष रूप से की गई है।