मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को इसके शेयर के दामों में असर देखने को मिला. इस खबर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में 2.50 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली और शेयरों के दाम 323.90 रूपये के लेवल तक पहुंच गए.
एनबीएफसी ने मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग में ये जानकारी दी, उनकी ओर से बताया गया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी हासिल कर ली है.
कंपनी ने कहा कि ऑथोराइजेशन सर्टिफिकेट 28 अक्टूबर को प्रभावी हो गया है, इसके साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी जेपीएसएल अब डिजिटल ट्रान्जेक्शन को मैनेज कर सकेगी.
जेएफएसएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जियो पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 28 अक्टूबर 2024 के अपने ईमेल के जरिए कंपनी को सूचित किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 की धारा 7 के तहत 28 अक्टूबर 2024 से प्रभावी ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए जेपीएसएल को ऑथेराइज का सर्टिफिकेट दिया है.
जियो पेमेंट्स बैंक बायोमिट्रिक सर्टिफिकेशन और एक फिजिकल डेबिट कार्ड के साथ डिजिटल बचत खाते प्रदान करता है. इसके पास 15 लाख से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक इंक ने मंगलवार को दो जॉइंट वेंचर कंपनियों जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक ट्रस्टी लिमिटेड के फॉर्मेशन की घोषणा की.
यह कदम दोनों कंपनियों को भारत के म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री करने की मंजूरी मिलने के बाद उठाया गया है. जियो फाइनेंशियल ने दोनों कंपनियों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 82.9 करोड़ रूपये का निवेश किया है.