एक बार फिर से भारतीय बाजार में Bajaj का चेतक स्कूटर काफी तहलका मचा रहा हैं. चेतक की बिक्री सितंबर 2024 में सालाना आधार पर 217.28% बढ़कर 28,517 यूनिट हो गई थी यह स्कूटर पिछले वर्ष सितंबर माह में बेची गई यूनिट्स के बदले इस वर्ष 8,988 यूनिट्स की बढ़ोत्तरी करी हैं.

इस स्कूटर की बिक्री को देखकर ओला जैसी कंपनी दंग रह गई है. बजाज का यह एक अकेला स्कूटर है जो इतनी तेजी से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बना रहा हैं. तो आइए आपको भी इस स्कूटर के बारे में कुछ खास जानकारी इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं.

शानदार डिजाइन, दमदार रेंज और स्मार्ट फीचर्सः

चेतक को देखकर हर व्यक्ति इसकी ओर आकर्षक हो जाता हैं. इस स्कूटर में बेहतरीन डिजाइन के साथ ही एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं. चेतक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. चेतक को एक बार फूल चार्ज करने पर आप लगभग 150 किलोमीटर तक का सफर बिना किसी परेशानी के तैयार कर सकते हैं.

वैरिएंट-वाइज कीमतें और रेंजः

चेतक के वैरिएंट की बात करें तो ये आप को चार वैरिएंट में मिलने वाला हैं. इसका पहला वैरिएंट चेतक ब्लू 2903 है जो 123KM रेंज और 63Kmph की स्पीड को जनरेट करता हैं. इसकी कीमत की बात करे तो यह 1,10,496 रुपये एक्श शोरुम कीमत में आता है. दूसरा वैरिएंट चेतक ब्लू 2903 टेकपैक हैं यह 123 km रेंज के साथ 63kmph की पावर जनरेट करता है. यह 1,10,496 में आने वाला हैं.

तीसरा वैरिएंट चेतक ब्लू 3202 है जो 137 km की रेंज के साथ 63 kmph की पावर को जनरेट करता हैं. यह आपको 1,23,247 का मिलने वाला हैं. इसके आखिरी वैरिएंट की बात करे को वह चेतक ब्लू 3202 टेकपैक है जोकि 137KM की रेंज के साथ 73 Kmph की पावर जनरेट करता हैं.