RULE CHANGE: अक्टूबर का महीना समाप्त होने वाला है और नवंबर महीने की शुरुआत होने वाली है. हर महीने की ही तरह नवंबर महीने में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जिसके लिए आप अभी से तैयार हो जाओ. पहली तारीख से होने वाले बदलाल का असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इनमें जहां एक ओर एलपीजी सिलेंडरो की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है, तो वहीं क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है.
पहला बदलावः LPG सिलेंडर के दामः
हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है और नए रेट जारी करती है. इस बार भी 1 नवंबर को इसकी कीमतों में संसोधन देखने को मिल सकता है. हालांकि लोग त्यौहारी सीजन में दाम के घटने का इंतजार कर रहे हैं, जोकि लंबे समय से स्थिर है. वहीं अगर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत की बात की जाए तो LPG CYLINDER की कीमत जुलाई महीने में घटी थी, लेकिन इसके बाद लगातार तीन महीने से इसमें इजाफा हो रहा है, इस दौरान एक सिलेंडर का दाम 94 रुपये तक बढ़ा है, बीते 1 अक्तूबर को ही कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 48.50 रुपये महंगा हुआ था.
दूसरा बदलाव SBI क्रेडिट कार्ड रुलः
1 नवंबर से देश में लागू होने वाले तीसरे बड़े बदलाव के रुप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर एसबीआई कार्ड पर 1 नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है, जो इसके क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं. 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज का पेमेंट करना होगा. इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 50 हजार रुपये से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज देना होगा.
तीसरा बदलावः TRAI के नए नियमः
1 नवंबर से होने वाले बड़े बदलावों की लिस्ट में पांचवां चेंज टेलीक़ॉम सेंटर से जुड़ा हुआ है, दरअसल सरकार की ओर से JIO, AIRTEL समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसिबिलिटी लागू करने का निर्देश दिया है कि वो स्पैन नंबर्स को ब्लॉक कर दें. ऐसे में कंपनियां अपने सिम यूजर्स तक मैसेज पहुंचने से पहले ही मैसेज को स्पैम लिस्ट में डालकर नंबर को ब्लॉक कर सकती है.
चौथा बदलावः 13 दिनों तक बैंक कामकाज से रहेंगे प्रभावितः
नवंबर में त्यौहारों और पब्लिक हॉलिडे के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के कारण भी बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे. नवंबर महीने में 13 दिन बैंक की छुट्टियां रहेंगी. इन बैंक की छुट्टियों के दौरान आप ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंकिंग से जुड़े काम और ट्रांजैक्शस निपटा सकते हैं. ये सर्विस 24*7 चालू रहती हैं.