सोलर पैनल बनाने वाली दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज की आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग देखने को मिली हालांकि लिस्टिंग प्राइज अनुमान से कम रहा लेकिन फिर भी पहले ही दिन निवेशकों को 69.7 प्रतिशत का लाभ मिला.

1503 रूपये प्राइज का आईपीओ 2500 के पार लिस्ट हुआ. पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 100 प्रतिशत के पार चला गया था. आज सुबह बीएसई पर 69.66 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2550 रूपये पर लिस्ट हुए. लिस्टिंग के समय ही निवेशकों को 1047 रूपये प्रति शेयर का लाभ मिला.

लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली और ये 2300 के भाव तक लुढक गए. बाद में फिर इसमें तेजी आई और दोपहर 12 बजे तक ये 2450 के भाव के आसपास कारोबार करते दिखे. इस आईपीओ को 76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसका प्राइस बैंड 1427 से 1503 रूपये प्रति शेयर था.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 4321.44 करोड़ रूपये के आईपीओ को 2.41 लाख करोड़ की बोली प्राप्त हुई है. बुधवार को आईपीओ बंद होने के बाद इसका क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी के लिए रिजर्व हिस्से का 208.63 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 62.37 गुना, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से का 10.61 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से का 5.07 गुना भर चुका था.

वारी एनर्जी कंपनी के इस आईपीओ का इश्यू साइज 4321.44 करोड़ रूपये होगा, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2.4 करोड़ शेयर बेचेगी जिसकी कीमत 3600 करोड़ रूपये, और ऑफर फॉर सेल के जरिए 721.44 करोड़ के 48 लाख शेयर बेचे जाएंगे.

कंपनी के प्राइस बैंड की बात करें तो इसके एक शेयर का दाम 1427 से लेकर 1503 रूपये रखा गया है. ये मेनबोर्ड आईपीओ होगा जिसके तहत रिटेल निवेशकों को 9 शेयरों की एक लॉट खरीदनी थी.

इसकी एक लॉट खरीदने के लिए रिटेल निवेशकों को 13527 रूपये का निवेश करना था. वारी एनर्जीज ने साल 2007 में कंपनी की शुरूआत की थी. ये कंपनी सोलर फोटोवोल्टिक माड्यूल बनाती है. आज इसकी गिनती देश की दिग्गज सोलर कंपनियों में होती है.