यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में दिए गए बयान ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जबर्दस्त पलटवार किया है. मैनपुरी की करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ना तो बंटेगा ना तो कटेगा….जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा.

इस दौरान शिवपाल सिंह यादव द्वारा अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई. उन्होंने कहा हम लोग संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन वो वोट नहीं डालने दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता से वोट नहीं मांगते हैं वो असली वोट तो अधिकारियों से मांगते हैं. भाजपा को जिताओ और जनता को धमकाओ.

तेजप्रताप यादव के लिए वोट मांगने की अपील करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस बार लोगों में बेहद उत्साह है. ऐसे में करहल में जसवंत नगर से भी ज्यादा बड़ी जीत होगी.

भाजपा प्रत्याशी को बताया भगोड़ाः

शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को भगोड़ा बताया. उन्होंने कहा कि अब रिश्तेदारी टूट चुकी है और पार्टी में कभी भी ऐसे भगोड़ो को वापस नहीं लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 सीटों पर उपचुनाव में करहल सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है. समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव मैदान में है.

बीजेपी ने इस सीट से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बहुजन समाज पार्टी की ओर से अवनीश शाक्य को पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है.