महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद अब नामांकन की तारीख भी खत्म होने पर आ गई लेकिन महाविकास अघाड़ी हो या महायुति गठबंधन दोनों ही तरफ सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. महाराष्ट्र में 29 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है.

इसके बावजूद दोनों तरफ से सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान अब तक नहीं हुआ है. दोनों तरफ बातचीत और मीटिंगों का दौर जारी है लेकिन मामला अभी तक हल नहीं हुआ है.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महाविकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से अब तक 248 विधानसभा सीटों पर और महायुति गठबंधन की ओर से अब तक 215 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है. महायुति की 73 सीटें और महाविकास अघाड़ी की 40 सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया गया है.

महाविकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस की ओर से 87, शिवसेना यूबीटी की ओर से 85, एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से 76 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है. अभी तक 40 ऐसी सीटें बाकी हैं जिनपर उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया गया है.

महायुति गठबंधन की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से 121 सीट, शिवसेना शिंदे ग्रुप की तरफ से 45 सीट और राष्ट्रपति कांग्रेस अजित पवार गुट की ओर से 49 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है. अभी तक 73 ऐसी सीटे हैं जिसपर उम्मीदवारों के नाम का एलान होना बाकी रह गया है.