महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी शरद पवार के गुट ने आज 9 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद का है. फहद को अणुशक्तिनगर से टिकट दिया गया है. शरद पवार की पार्टी अब तक कुल 76 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है.
शरद पवार की ओर से जारी तीसरी सूची के मुताबिक करंजा विधानसभा सीट से ज्ञायक पटणी, हिंगणघाट से अतुल वांदिले, हिंगणा से रमेश बंग, अणुशक्तिनगर से फहद अहमद, चिंचवाड़ से राहुल कलाटे, भोसरी सीट से अजित गव्हाणे, माझलगांव से मोहन बाजीराव जगताप, परल से राजेसाहेब देशमुख और मोहोल से सिद्धि रमेश कदम को उम्मीदवार बनाया गया है.
अणुशक्तिनगर सीट से फहद अहमद एनसीपी अजित पवर गुट की सना मलिक को टक्कर देंगे. सना मलिक दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी हैं, नवाब मलिक भी मानखुर्द सीट से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं.
पार्टी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि फहद अहमद पढ़े लिखे मुस्लिम युवा हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने देश के अलग-अलग इलाकों में काम किया है. पहले वो समाजवादी पार्टी में थे लेकिन अब वो एनसीपी शरद पवार गुट में आ गए हैं.
बता दें कि महाविकास अघाड़ी के बीच अभी तक सीटों का फाइनल बंटवारा नहीं हो पाया है. कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार तीनों की दल प्रत्याशियों के नाम का एलान किए जा रहे हैं इसके बावजूद अभी भी कई ऐसी सीटें हैं जिनपर पेंच फंसा हुआ है.
महाविकास अघाड़ी गठबंधन में समाजवादी पार्टी की क्या भूमिका होगी इसे लेकर भी अभी तक स्थिती साफ नहीं है. वहीं अखिलेश यादव ने ये साफ कह दिया है कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं.
अगर गठबंधन में हमें सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती तो जहां पर हम मजबूत हैं वहां पर चुनाव लड़ेंगे. सपा नेता अबु आसिम आजमी गठबंधन में 5 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं जिसमें से दो उनकी जीती हुई सीटें शामिल हैं.