अखिलेश यादव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद भी महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो नहीं पा रहा है. गठबंधन के तीन प्रमुख दलों में भी अब तक स्थिती साफ नहीं है इसी बीच महाराष्ट्र में 5 सीटों की मांग करने वाली समाजवादी पार्टी ने भी महाविकास अघड़ी गठबंधन को साफ कह दिया है कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती तो हम अलग चुनाव लड़ेंगे.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने साफ तौर कह दिया है कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है, हम जाहं से मजबूत होंगे वहां से चुनाव लड़ेंगे.

महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे वाले सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि इसका फैसला महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आजमी करेंगे.

हमारी पहली कोशिश तो यही है कि हम गठबंधन में चुनाव लड़ें, अगर हमें गठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं दी जाती हैं तो हम वहां पर चुनाव लड़ेंगे जहां पर हमारा संगठन मजबूत होगा और जहां हमारी पार्टी का जनाधार होगा. उन्होंने फिर ये बात दोहराई की राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं होती है.

बता दें कि सपा नेता अबु आसिम आजमी ने पहले 12 सीटों की मांग की थी और चार तो उन्होंने प्रत्याशियों के नाम भी एलान कर दिए थे. ये एलान अखिलेश यादव की रैली में किया गया था. इसके बाद वो 5 सीटों की मांग पर अड़ गए और धमकी देते हुए कहा कि अगर हमें 5 सीटें नहीं मिलती हैं तो हम 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देंगे.

इसके बाद उनकी कई बार गठबंधन के नेताओं से मीटिंग हुई लेकिन अभी तक वहां गठबंधन का क्या स्वरूप होगा, सपा को कितनी सीटें मिलेंगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.