महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद सभी राजनैतिक दल प्रत्याशियों के चयन में उलझे हुए हैं. महायुति हो महाविकास अघाड़ी इन दोनों में गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर भी काफी खींचातानी चल रही है. इसी बीच चयनित प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा रही है.

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई. इससे पहले बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति गठबंधन का हिस्सा है और वो एकनाथ शिंदे की शिवसेना व अजित पावर की एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

बीजेपी ने 22 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसके अनुसार धुले ग्रामीण सीट से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय कमल किशोर अग्रवाल.

वाशिम से श्याम रामचरणजी खोडे, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले, गढ़चिरौली से मिलींद रामजी नरोटे. राजुरा से देवराव विठोबा, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल बाजीराव सहारे को उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके अलावा वरोरा से करण संजय देवतले, नासिक मध्य से देवयानी सुहास, विक्रमगढ़ से हरिशचंद्र सखाराम, पेन से रवींद्र दगड़ू पाटिल, सड़कवासला से भिमराव तापकीर, पुणे छावनी से सुनील ज्ञानदेव कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत नारायण.

लातूर से रमेश काशीराम कराड, सोलापुर से देवेंद्र राजेश कोठे, पंढरपुर से समाधान महादेव आवताड़े, शिराला से सत्यजीत शिवाजीराव और जत विधानसभा सीट से गोपीचंद पडलकर को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है.

इससे पहले 99 उम्मीदवारों की पहली सूची में देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन जैसे दिग्गज नेताओं को टिकट दिया गया था. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन ये साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में कौन सरकार बनाएगा.

फिलहाल महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार है और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं. लोकसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव में जनता किसे अपना मत देती है.