भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने भारत को हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. 12 साल पहले इंग्लैड टीम ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज हराई थी. पुणे टेस्ट में भारत की हार की ये है कुछ प्रमुख वजहें.

बेहद खराब बल्लेबाजी, रोहित-विराट फेल : इस सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही. पुणे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम महज 156 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में कुछ खास कमाल ना कर सके. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने काफी निराश किया.

स्पिनर ना दिखा सके कमाल : पुणे की पिच स्पिनर्स के लिए बेहतर मानी जा रही थी, भारतीय टीम का प्लान था कि कीवियों को स्पिनरों के जाल में फंसा लिया जाए मगर हुआ कुछ उल्टा. कीवी बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों की जमकर धुनाई की.

पेसर्स भी रहे फ्लॉप, बुमराह-आकाशदीप विकेटलेस : भारतीय टीम के फास्ट बॉलर भी इस मैच में ज्यादा धारदार गेंदबाजी ना कर सके. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप जैसे बॉलर दोनों पारियों में एक भी विकेट ना ले सके.

खराब रनिंग बिटवीन द विकेट : 359 रनों का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों में तालमेल की भारी कमी देखने को मिली. मैच विनर बल्लेबाज ऋषभ पंत विराट कोहली के साथ रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए. ये रन आउट भारत को काफी महंगा पड़ा.

कप्तानी रणनीति समझ से परे : पुणे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की रणनीति पूरी तरह से फेल नजर आई. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी सही साबित ना हुआ.