Diwali: दीवाली आने अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में घरों में अलग-अलग तरह की नमकीन और मिठाई बनाई जा रही है. मिठाइयों में किसी तरह का समझौता ना हो इसके लिए अधिकतर लोग घी का प्रयोग करते हैं. जिसके कारण त्योहारी सीजन में बाजार में घी की मांग बढ़ जाती हैं.

ऐसे में अमूल ने नकली घी बेचने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी की हैं. कंपनी ने बताया कि कुछ लोग नकली अमूल घी बेच रहे हैं. खासकर 1 लीटर वाले रीफिल पैक में जो अमूल तीन वर्ष से कंपनी नहीं बना रही हैं.

कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वेघी खरीदने से पहले एक बार पैकेजिंग की जांच अवश्य कर लें. इसी के साथ कंपनी ने असली और नकली घी की पहचान करने का तरीका भी बताया हैं.

असली और नकली की पहचान कैसे करें? :

कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि ‘ अमूल ने नकली उत्पादों से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक की शुरुआत की हैं.’ कंपनी ने बताया कि यह नई पैकेजिंग अमूल के ISO प्रमाणित डेयरियों में एसेप्टिक फिलिंग तकनीक से बनाई जाती हैं यह तकनीक बेहतरीन क्वालिटी सेटैंडर्ड सुनिश्चित करती हैं.

अमूल ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया कि वे घी खरीदने से पहले पैकेजिंग की जांच अवश्य करें. ऐसा इसलिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे असली उत्पाद ही खरीद रहे हैं. कंपनी ने ग्राहकों से किसी भी सवाल या शिकायत के लिए 1800 258 3333 पर कॉल करने को कहा हैं.

पिछले महीने लड्डू विवाद में आया था नाम :

इससे पहले अमूल कंपनी का नाम तिरुपति देवस्थानम में घी सप्लाई को लेकर सुर्खियों में आया था इसके बाद कंपनी ने स्पष्ट किया था कि उसने घी की सप्लाई नहीं की. सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि तिरुपति में लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता हैं और यह घी अमूल कंपनी देती हैं.