Realiance Jio, Airtel और Vi द्वारा हाल के ही दिनों में टैरिफ हाइक किए जाने के बाद नाराज यूजर्स BSNL की ओर रुख कर रहे हैं. प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा उनके प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद यूजूर्स ने लंबे समय तक इन कंपनियों को कठघरे में खड़ा रखा. सोशल मीडिया पर कंपनियों के खिलाफ खूब आलोचना हुई.
हालांकि दूसरी ओर BSNL ने प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर देने के लिए कम कस ली है. वर्तमान में सरकार के स्वामित्व वाले ऑपरेटर के पोर्टफोलियो में कई ऐसे सस्ते प्लान है. जो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और भरपूर डेटा बेनिफिट्स तो देते ही हैं, लेकिन इसके साथ ही कम कीमत में लंबी वैलिडिटी का फायदा भी देते हैं.
BSNL के 797 प्लान में 300 दिनों की छुट्टीः
BSNL के पास एक 797 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान है, जो रोजाना फ्री डेटा, फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स देता है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली 300 दिन की वैलिडिटी है. ये रिचार्ज कराने के बाद आप 300 दिनों तक बिना रिचार्ज रह सकते हैं. हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा BSNL के इस 797 रुपये वाले प्लान में आपको जो बेनिफिट्स मिलेंगे वो महज 60 दिनों के लिए ही मान्य होंगे.
इसका मतलब ये है कि आपको इसमें मिलने वाला 2GB प्रतिदिन डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का बेनिफिट केवल रीचार्ज के बाद शुरुआती 60 दिनों के लिए ही मान्य होगा. लेकिन 60 दिन में आपके बेनिफिट्स तो खत्म हो जाएंगे लेकिन आपकी वैलिडिटी 300 दिनों तक मान्य रहेगी. मतलब आपका सिम 300 दिनों तक खुला रहेगा. 60 दिनों के बाद किए जाने वाली कॉल्स और SMS के लिए एक्सट्रा चार्ज देना होगा. हालांकि यूजर्स 300 दिनों तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन 60 दिनों के समाप्त होने के साथ ही स्पीड 40KBPS तक कम हो जाती है.
यदि आप इस प्लान से खुश नहीं है और कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की तलाश में है, तो BSNL एक 1198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी देता है. इसमें हर महीने आपको 3 GB डेटा मिलता है. वैलिडिटी की बात करें तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है. प्लान में हर महीने 300 मिनट मिलते हैं. इसके अलावा प्रतिदिन 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.