दिवाली से ठीक पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. ये दिन दिवाली उत्सव की शुरूआत के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन भगवान कुबेर और भगवान धनवंतरि की पूजा होती है. इस साल कार्तिक त्रयोदशी की शुरूआत 29 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रही है वहीं समापन 30 अक्टूबर दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगा.
ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 30 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन कोई भी नई चीज खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, वाहन आदि को खरीदने का बहुत महत्व है.
धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर बहुत प्रसन्न होते हैं और साल भर घर में धन बना रहता है. सोना-चांदी आदि काफी महंगा होने की वजह से गरीबों की पहुंच से बाहर रहता है.
ऐसे में शास्त्रों में कुछ आसान और किफायती वस्तुओं के बारे में भी बताया गया है जिन्हें इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है और इसे खरीदने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मीडिया से बता करते हुए ऋषिकेष में स्थित शिव शक्ति ज्योतिष एंड वास्तु सेंटर की ज्योतिषी शकुंतला बेलवाल ने बताया कि परंपरा के अनुसार धनतेरस के दिन सोना चांदी आदि खरीदना काफी शुभ माना जाता है लेकिन अगर कोई इन महंगी चीजों को खरीदने में सक्षम नहीं है तो उसे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
हमारे शास्त्रों में ऐसी तमाम चीजों का वर्णन किया गया है जिसे खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ये काफी सस्ती भी हैं. इनमें हल्दी, काली हल्दी छोटे बर्तन जैसे कटोरी, चम्मच, गिलास आदि भी ले सकते हैं. ये सभी सामान बेहद सस्ते हैं और 100-200 के अंदर ही मिल जाएंगे.