DIWALI DHAMAKA OFFER: Realiace Jio अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए प्लांस को लेकर आता रहता है, अभी हाल ही में कंपनी की ओर से दीवाली बंपर धमाका प्लान को पेश किया गया है. जिओ अपने यूजर्स को नए प्लांस के साथ प्राइस रेंज को भी ध्यान में रखती है. इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को सभी प्लांस में अलग-अलग तरह के लाभ देने के लिए भी जानी जाती है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि कंपनी हर यूजर को ध्यान में रखते हुए एक प्लान पेश करती है.
जिओ की ओर से सस्ते प्लान से लेकर महंगे प्लान यूजर्स को प्रदान करती है. हालांकि अगर आप उन लोगों में से एक हैं जो टैरिफ प्लांस की कीमत बढ़ने के बाद से एक ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं जो लंबे समय की अवधि के साथ आता है. तो ये प्लान आपके लिए ही है. अगर आप इस रिचार्ज को अपने फोन में करना चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस के बारे में जान लीजिए.
क्या मिलता है jio के इस रिचार्ज मेंः
कंपनी इस सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ डेली डाटा के साथ-साथ 20GB अतिरिक्त डेटा भी ऑफर कर रही है. इसका मतलब है कि ग्राहक लंबे समय की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में ज्यादा से ज्यादा डेटा का लाभ ले सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी UNLIMITED CALLING भी ऑफर करती है.
क्या है इस प्लान की कीमतः
JIO के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 899 रुपये है. इसके अलावा इसकी अवधि 90 दिनों की है. ये एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, यानि अगर आप एक PREPAID JIO USER हैं तो ये प्लान आपके लिए ही है. ये प्लान आपको पूरे 3 महीने के लिए मिल रहा है. 3 महीने के इस प्लान में आपको महज 899 रुपये देने होंगे.
Jio Recharge Plan के बेनेफिटः
बता दें कि ये रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए हैं जो अधिक डाटा का इस्तेमाल करते हैं. इस रिचार्ज में 90 दिनो के लिए 180 GB डाटा मिलने वाला हैं. यानी की हर रोज आपको 2 GB का डाटा मिलने वाला हैं. इस हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग आप पूरे दिन कर सकते हैं. डाटा की लिमिट खतम हो जाने के बाद इसकी स्पीड कम हो जाती हैं. जिसके लिए कंपनी 20 GB डाटा एक्स्ट्रा दे रही हैं. जिसके बाद इस प्लान में आपको 200 GB का डाटा मिलने वाला हैं. जिसे आप पूरे दिन यूज कर सकते हैं.
क्या हैं इस प्लान के अन्य बेनेफिटः
- इस प्लान के साथ में JioTV, JioCinema और JioCloud आदि शामिल है.
- हालांकि, इस समय इस प्लान पर दीवाली धमाका ऑफर भी दिया जा रहा है.
- इस प्लान में आपको 999 रुपये के ऑर्डर पर 200 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलने वाला है.
- इतना ही नहीं, दीवाली धमाका ऑफर में इस Recharge के साथ आपको EaseMyTrip.com पर फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 3000 रुपये तक का ऑफ मिलने वाला है.
- इसी के साथ इस प्लान के साथ आपको नए यूजर्स के द्वारा swiggy पर 399 रुपये के ऑर्डर पर 150 रुपये का ऑफ मिलने वाला हैं.
Unlimited 5G डेटा भी इस प्लान की खासियतः
Jio के इस रिचार्ज में अनलिमिटेड 5G का भी ऑप्सन दिया हैं. बता दें कि कंपनी ने जब रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढाया था तो इस प्लान को रिचार्ज लिस्ट से निकाल दिया गया था. लेकिन अब आप इस रिचार्ज पर अनलिमिटेड 5G का भी लाभ ले सकते हैं. इन सब चीजों के साथ ही कंपनी इस रिचार्ज में 100 SMS भी दे रही हैं.