Diwali 2024: जल्द ही भारत हिन्दुओं का सबसे प्रमुख त्यौहार दीवाली आने वाली हैं. इस बार यह त्यौहार 31 अक्टूबर को भारत में धूमधाम से मनाया जाएगा. भारत में दीवाली का त्योहार सबसे बड़े त्योहारो में से एक एक माना जाता हैं. इस त्योहार में सभी पढ़ाई करने वाले दूर- दराज क्षेत्र में काम करने वाले सभी अपने परिवार के वापस आते हैं. जिसके बाद वह परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं.
दीवाली के दिन सभी के घरों में धूमधाम से पूजा पाठ किया जाता हैं. लेकिन अगर आप इस बार अपने घर पर दीवाली का त्योहार नहीं मना रहे हैं, और कहीं और जाकर इस त्योहार का मजा लेना चाह रहे हैं. तो आज हम आपको इस खबर में आपको देश के कुछ ऐसे शहरो के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर दीवाली का यह त्योहार काफी ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता हैं. जिसकी झलक सालों साल आपके आंखो में बनी रहने वाली हैं.
बनारस की दीवालीः
दीवाली के इस मौके पर पूरे यूपी को एक दुल्हन के की तरह सजा दिया जाता हैं. लेकिन वाराणसी की दीवाली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा फेमस हैं. वाराणसी की देव दीवाली सबसे ज्यादा चर्चा में होती हैं. बनारस की दीवाली को तो लोग सूदूर क्षेत्रों से देखने के लिए आते हैं. ये बेहद भव्य तरीके से मनाई जाती है. बनारस में दीवाली के दिन सभी देवी-देवता गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए धरती पर आते हैं.
अमृतसर की दीवालीः
वैसे तो पंजाब में दीवाली बेहद भव्य तरीके से मनाई जाती है, लेकिन अमृतसर की दीवाली की बात ही अलग है. यहां दीवाली बेहद यूनिक अंदाज में मनाई जाती है. अमृतसर में दीवाली बंदी छोर दिवस के नाम से भी मनाई जाती है. माना जाता है कि दीवाली के दिन ही सिखों के छठे गुरु हरगोविंद सिंह को जेल से रिहा किया गया था.
मैसूर की दीवालीः
दक्षिण भारत में दीवाली त्यौहार को बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है. दक्षिण भारत में दीवाली की रौनक देखने वाली होती है. मैसूर में इस त्यौहार को भव्य अंदाज में मनाया जाता है. मैसूर पैलेस को बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है. दीवाली मनाने के लिए लाखों लोग यहां हर साल पहुंचते हैं.
गुजरात की दीवालीः
गुजरात में वैसे तो सभी त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते हैं. ये राज्य अपनी पारंपरिक संस्कृति, परिधानों, व्यंजनों अलावा त्यौहारों की धूम के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. नवरात्रि से ही गुजरात में त्यौहारों की धूम शुरु हो जाती है. गुजरात में दीवाली से ही नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. इसलिए दीवाली को यहां बेस्ट वरस के नाम से भी मनाते हैं.
गोवा की दीवालीः
गोवा में दीवाली भव्य रुप से मनाई जाती है. दीवाली में गोवा को सुंदर कैंडल से सजाया जाता है और नरकासुर का दहन किया जाता है. यहां रेस्टोरेंट और पब में भी दीवाली को बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है.