देशभर में दिवाली के त्यौहार की तैयारियों के बीच भारतीय शेयर बाजार भी दिवाली के दिन विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग की तैयारी कर चुका है. 01 नवंबर को दिवाली के दिन शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन होगा.
इस दिन आपके पास खरीदारी करने का बेहतरीन मौका होगा. अधिकांश लोग इस दिन शगुन के तौर पर कुछ ना कुछ खरीदारी जरूर करते हैं. मार्केट के एक्सपर्ट भी अपने-अपने उन पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी करने लगे हैं जिसमें उनको कमाई का मौका दिखाई दे रहा है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 शेयरों के बारे जिसमें पैसा लगाकर आप भी मोटी कमाई कर सकते हैं. हालांकि ये सिर्फ अनुमान है क्योंकि शेयर बाजार में पल भर का भी भरोसा नहीं होता है.
बजाज ऑटो शेयर : बजाज ऑटो के शेयर को चॉइस ब्रोकिंग ने 12483 रूपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म में ये शेयर अच्छा मुनाफा दे सकता है. गुरूवार को ये शेयर 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10302.50 के भाव पर बंद हुआ है.
भारत डायनैमिक्स लिमिटेड : इस डिफेंस स्टॉक को भी ब्रोकरेज की पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में श्ुमार किया गया है. इस कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है, इसके पास 19500 करोड़ के ऑर्डर हैं. इसका टारगेट 1501 रूपये रखा गया है. गुरूवार को इसके शेयर 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1050.25 के भाव पर बंद हुए हैं.
एसीसी सीमेंट शेयर : दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी एसीसी सीमेंट भी दिवाली फेवरेट स्टॉक की लिस्ट में शामिल है. कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को लगातार बढ़ा रही है. इस शेयर को 2795 रूपये का टारगेट दिया गया है. गुरूवार को इसके शेयर 0.59 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 2270.20 रूपये के भाव पर बंद हुए हैं.
टीसीएस शेयर : टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर का नया टारगेट प्राइस 4664 रूपये रखा गया है. गुरूवार को इसके शेयर 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4047.90 रूपये के भाव पर बंद हुए हैं.
एचसीएल टेक्नोलॉजी शेयर : ब्रोकर्स की दिवाली फवेरेट स्टॉक लिस्ट में एचसीएल का भी शेयर रखा गया है. इस कंपनी की कई डील पाइपलाइन में हैं. इसका नया टारगेट 2105 रूपये रखा गया है. गुरूवार को इसके शेयर 0.05 प्रतिशत की बेहद मामूली गिरावट के साथ 1844.90 रूपये के भाव पर बंद हुए.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)