उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव अब काफी दिलचस्प हो गया है. यहां पर मुख्य मुकाबला जीजा और साले के बीच है. भाजपा के इस दांव से सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
दरअस्ल समाजवादी पार्टी ने करहल विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है तो वहीं भाजपा ने तेजप्रताप के जीजा अनुजेश यादव को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. यहां पर मुलायम परिवार के बीच ही चुनावी दंगल देखने को मिलेगा.
भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव मुलायम परिवार के दामाद हैं, वो मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी संध्या यादव के पति हैं. संध्या धर्मेंद्र यादव की सगी बहन हैं. वो मुलायम परिवार की पहली बेटी हैं जिन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा था. वो मैनुपरी की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
संध्या और अनुजेश पहल समाजवादी पार्टी में ही थे लेकिन सपा से निकाले जाने के बाद दोनों ने भाजपा ज्वाइन कर ली. अब भाजपा ने अनुजेश को करहल से चुनाव मैदान में उतारकर मुलायम परिवर के बीच मुकाबला करा दिया है.
अनुजेश का परिवार शुरू से सपाई रहा है. उनकी मां उर्मिला यादव मैनपुरी की घिरोर विधानसभा सीट से सपा विधायक रह चुकी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि करहल की जनता किसे अपना विधयक चुनती है.
बता दें कि मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव भी भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं. अब तक मुलायम परिवार के कई लोग भाजपा का दामन थाम चुके हैं.
करहल के अलावा भाजपा ने 6 और सीट पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. भाजपा ने संभल की कुंदरकी विधानसभा सीट से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, अलीगढ़ की खैर विधानसभा से सुरेंद्र दिलेर, प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से दीपक पटेल, अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से धर्मराज निषाद और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को प्रतशी घोषित किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी कानपुर की सीसामऊ विधानसभा और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. चर्चा इस बात की है कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट गठबंधन के सहयोगी दल रालोद को दी जा सकती है.