उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया. दो सीट पर अभी भी प्रत्याशी तय नहीं हो सके हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही बाकी बचे दोनों नामों का एलान भी कर दिया जाएगा.

बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार सपा की गढ़ मानी जाने वाली मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अनुजेश यादव को टिकट दिया गया है. इसके अलावा संभल की कुंदरकी विधानसभा सीट से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा.

अलीगढ़ की खैर विधानसभा से सुरेंद्र दिलेर, प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से दीपक पटेल, अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से धर्मराज निषाद और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को प्रतशी घोषित किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी कानपुर की सीसामऊ विधानसभा और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. चर्चा इस बात की है कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट गठबंधन के सहयोगी दल रालोद को दी जा सकती है.

भाजपा के अलावा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. सपा तो काफी पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी जबकि बसपा ने कल ही प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक किए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर तो नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को राजनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यहां पर लोकसभा चुनाव में विपक्ष को सत्ता पक्ष से ज्यादा सीटें मिली थी. ऐसे में ये उपचुनाव सत्ता पक्ष ओर विपक्ष दोनों के लिए ही काफी महत्वपूर्ण है.

इस चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत भी देखा जा रहा है. इस बार यूपी उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय रहने की पूरी उम्मद है क्योंकि अमूमन उपचुनाव में भाग ना लेने वाली बसपा ने भी इस बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.