महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो चुका है. सभी प्रमुख दल इस फार्मूले से सहमत भी हो गए हैं. इसी के बाद आज शिवसेना यूबीटी गुट ने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी.

शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों का बंटवारा इस हिसाब से किया गया है कि कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार गुट 85-85 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. इसके बाद बाकी बची सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों से बातचीत करेंगे.

गठबंधन के नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी भी गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी और उसे सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी.

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमने तय किया है की गठबंधन के तीनों प्रमुख दल शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी बची सीटें अन्य दलों को दी जाएगी. हम अपने सभी सहयोगियों से बात कर रहे हैं और कल तक उन्हें मंजूरी मिल जाएगी.

हम महाविकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे. 85-85 वाले फार्मूले के बाद बाकी बची 33 सीटों पर क्या गणित रहेगा इस सवाल के जवाब में शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि हमें फार्म भरने की तैयारी करनी है और एबी फार्म देना है. बाकी बचा हिस्सा अपने सहयोगियों में बांटा जाएगा.

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु असिम आजमी ने अपने दल के लिए 12 सीटों की मांग की थी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि वहां पर सपा को कितनी सीटें मिलती हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन ये साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में कौन सरकार बनाएगा.