भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें अभ्यास में लगी हुई हैं. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद जहां एक ओर टीम इंडिया वापसी की राह देख रही हैं तो वहीं कीवी टीम एक और मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाह रही है. ऐसे में इस मैच में हो सकता है कि टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी नजर आएं. अभी तक जो चीजें निकलकर सामने आ रही हैं उसको देखने के बाद लगता है कि टीम में दो बदलाव हो सकते हैं हालांकि अभी ये भविष्य के गर्भ में हैं.
कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर की हो सकती है वापसीः
बैंगलूरु में पहले टेस्ट में हार के बाद बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने अचानक से वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम के स्कवाड में शामिल किया था. हालांकि टीम पहले ही तीन मैचों के लिए घोषित कर दी गई थी, लेकिन ये बदलाव क्यों किया गया इसे भी समझना जरुरी है.
कीवी टीम के पास बाएं हाथ के कई सारे बल्लेबाज हैं ऐसे में उनके खिलाफ सुंदर प्रभावी गेंदबाज के रुप में नजर आ सकते हैं. इतना ही नहीं, सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में जलवा बिखेर सकते हैं. ऐसे में अगर सुंदर को टीम में शामिल किया गया तो उनके स्थान पर कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
शुभमन की होगी वापसी, केएल राहुल हो सकते हैं बाहर:
शुभमन गिल सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, इस दौरान उनके गले में अकड़न की शिकायत थी. अब बताया जा रहा है कि वे पूरी तरह से फिट हैं, अगर वो टीम में शामिल होते हैं तो ऐसे में टीम से बाहर कौन जाएगा ये भी बड़ा सवाल है, पिछले मैच में सरफराज खान ने 150 रन की शानदार पारी खेली थी, ऐसे में उनको बाहर नहीं बैठाया जा सकता है.
ऐसे में केएल राहुल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि वे राहुल को कुछ और वक्त देना चाहते हैं वे काफी काबिल बल्लेबाज है. हालांकि रोहित पुणे में क्या फैसला करते हैं, ये देखने वाली बात है, लेकिन केएल राहुल के इस तरह के निराशाजनक प्रर्दशन के कारण उनको ही टीम के बाहर बैठाया जा सकता है.