RATAN TATA : भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. आज पूरी दुनिया उनके विचारों को याद कर रहे हैं. टाटा जी एक विजनरी शख्सियत वाले व्यक्ति थे उन्होंने भारत को लेकर कई चीजों पर बातचीत की थी.

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रतन टाटा को टेक्नोलॉजी में विशेष रुचि थी. आज हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कई साल पहले ही AI के बारे में चर्चा कर दी थी.ये वो समय था जब किसी को इसके बारे में ज्यादा पता भी नहीं था.

रतन टाटा ने साल 2017 में की थी AI की चर्चा :

रतन टाटा ने कहा था कि AI, रोबोटिक्स एक समय पर आकर मानव जगह ले सकते हैं. टाटा ग्रुप पब्लिकेशन के दौरान उन्होंने अपने विचार साझा किए थे. टाटा ने कहा था कि इस प्रकार की तकनीक कई मायनों में बहुत आगे हैं और कई क्षेत्रों में इंसानों की जरूरत को कम कर देंगी. तकनीक इतनी एडवांस हो सकती हैं कि आने वाले समय में वह ह्यून रिप्लेस तक करने की क्षमता रखती हैं.

रतन टाटा ने वर्ष 2017 में कहा था ‘ऑटोमेशन इंडस्ट्रीज़ को लंबे समय से चला रहा है, लेकिन AI इसे और आगे लेकर जाने वाला है’ इन-हाउस पब्लिकेशन के दौरान ये बातें कही गई थीं. उन्होंने कहा था कि तकनीक की मदद से ही तय किया जाएगा कि किस बिजनेस को चलाना है और किस पर क्या फैसला लेना है. ऐसी बातें नई नहीं हैं, बहुत पहले से इसको लेकर डिबेट हो रही है। आने वाला समय इसे साबित भी करेगा.