अक्टूबर के महीने में भी दिल्ली – यूपी के लोगों को दिन में तेज धूप सता रही है. यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 35 तो न्यूनतम 20 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 अक्टूबर के बाद से हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा.
27 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा. स्काईमेट के अनुसार 23 अक्टूबर के बाद अधिक ठंडी हवाएं महसूस होने लगेंगी, इन हवाओं की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
27-28 अक्टूबर के आसपास एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ों पर पहुंचेगा जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और सर्दी बढ़ सकती है. उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
24 अक्टूबर से मौसम बदलने के आसार हैं. 24 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में बारिश हो सकती है.
25 और 26 अक्टूबर को भी बारिश का मौसम बना रहेगा. पश्चिम बंगाल में तूफान ओर चक्रवात की आशंका के बीच आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती तूफान दाना बंगाल के कई इलाकों में विकराल रूप धारण करेगा.
इस दौरान 100 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश होगी. पश्चिम बंगाल के अलावा आंध्र प्रदेश और झारखंड में इसका असर दिखाई देगा और यहां भी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है.