अगर आप ट्रेन का सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. रेलवे के सफर के दौरन अधिकतर लोग अपनी सीट पर पहुंचकर बेझिझक होकर बैठ जाते हैं. लेकिन आज की इस खबर के बाद आप सीट पर बैठने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक करना नहीं भूलेंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन की एसी बोगी में सीट के बगल से एक खतरनाक सांप निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. गनीमत ये रही कि इस समय रहते लोगों ने इसे देख लिया और कोई अनहोनी नहीं हो पाई.

वायरल वीडियो झारखंड में जसीडीह से वास्कोडिगामा के बीच चलने वाली वीकली एक्सप्रेस का बतया जा रहा है. इस वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन के एसी कोच के अंदर बर्थ के बगल से सांप निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

सांप को देखकर बोगी के तमाम यात्री हैरान रह जाते हैं, वो इसकी शिकयत तुरंत ट्रेन के स्टाफ से करते हैं, फिर स्आफ तुरंत एक्शन लेते हैं. पहली क्लिप में सांप को सीट के बगल में छिपे देखा जा सकता है जबकि दूसरी क्लिप में ट्रेन का स्टाफ सदस्य सांप को एक चादर में लपेटे हुए लेकर आता दिखाई दे रहा है.

अंकित कुमार सिनहा नाम के एक्स यूजर अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के साथ उसने लिखा है कि 21 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17322 में बर्थ पर सांप पाया गया. यह शिकायत मेरे माता-पिता की ओर से है जो एसी 2 टियर में यात्रा कर रहे हैं.

इसी के साथ भारतीय रेलवे के ऑफीशियल अकाउंट और रेल मंत्री के अकाउंट को टैग भी किया गया है. उसमें लिखा गया है कि रेलमंत्री जी स्थिती की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लें.