Aadhaar card: आधार कार्ड का उपयोग मौजूदा समय में सभी जगह महत्वपूर्ण हो गया हैं. आप में से सभी लोगों ने कभी न कभी अपनी उम्र सत्यापित करने या किसी होटल में चेक-इन करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया होगा. ऐसा इस लिए क्योंकि आधार एक उपयोगी दस्तावेज के रुप में काम सर सकता हैं.
जिसमें हमारा फोटो, मोबाइल नंबर व पता शामिल होता हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि जब आप अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको अपना आधार नंबर देना जरूरी नहीं होता हैं.
ऐसी स्थित में आपको मास्क्ड आधार का उपयोग करना चाहिए जिसमें पहले के आठ अंक छुपे होते है और जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता व फोटो दिखाता हैं.
क्या है मास्क्ड आधार?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुताबिक, “मास्क्ड आधार ऑप्शन आपको अपने डाउनलोड किए गए ई-आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है. मास्क्ड आधार नंबर का मतलब आधार नंबर के पहले 8 अंकों को “xxxx-xxxx” जैसे कुछ अक्षरों से बदलना है, जबकि आधार नंबर का केवल आखिरी 4 अंक ही दिखता है.” गौरतलब है कि इसका उपयोग कर आप अधिकतर मामलों में फ्रॉड और इसके मिसयूज से बच सकते हैं.
मास्क्ड आधार का उपयोग कहां करें?
अपने आधार डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए आपको यह समझना होगा कि हमे कब मास्क्ड आधार का उपयोग है और कब अपना ओरिजिनल आधार डिटेल्स देनी की जरूरत है. यूआईडीएआई नियमों के अनुसार केवल सत्यापित और लाइसेंस प्राप्त संस्थाओं को ही किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए किसी व्यक्ति का आधार विवरण मांगने की अनुमति है.
इसलिए पब, सिनेमा हॉल और होटल जैसी बिना लाइसेंस वाली संस्थाएं आपका आधार एकत्र और संग्रहीत नहीं कर सकती हैं. इस प्रकार की स्थितियों में मास्क्ड आधार का उपयोग करें.
इन जगहों पर दें सही ओरिजिनल आधार?
हालांकि, आप किसी बैंक या बीमाकर्ता के पास केवाईसी के लिए छिपे हुए आधार का उपयोग नहीं कर सकते. उदाहरण के लिए, आप एक डीमैट खाता खोल रहे हैं और अधिकृतयूनिट को सत्यापन के लिए आपके आधार नंबर की आवश्यकता है. आप इस मामले में छिपा हुआ आधार नहीं दे सकते क्योंकि इस स्थिति में पूर्ण आधार संख्या की आवश्यकता होती है.
होटल और पब जैसी जगहों पर आपसे आपकी उम्र की पुष्टि करने के लिए कोई पहचान प्रमाण मांग सकता है. चूंकि आपकी जन्मतिथि छिपे हुए आधार पर दिखाई देती है, आप ऐसे मामलों में अपनी उम्र सत्यापित करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.