झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बावजूद अब तक इंडिया गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का औपचारिक एलान नहीं हो पाया है. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय हो गया है.

इस फार्मूले पर राजद, कांग्रेस, जेएमएम और लेफ्ट सहित सभी सहमत भी हो चुके हैं, बस अब इसका औपचारिक एलान होना बाकी है जोकि जल्द ही हो जाएगा.

झारखंड में सीटों के बंटवारे को लेकर जो फाइनल हुआ है उसके मुताबिक झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से हमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा 41 सीटों पर, कांग्रेस पार्टी 29 सीटों पर, राजद 6 सीटों पर, लेफ्ट 4 सीटों पर व अन्य एक सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.

जेएमएम और कांग्रेस पहले ही ये घोषणा कर चुकी थी कि वो दोनों दल मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे औा बाकी बची 11 सीटें अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ेंगे. सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड विधानसभा की 29 सीटों पर संभावित उम्मदवारों के नाम को लेकर विस्तृत चर्चा की.

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो और झारखंड के कुछ वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

बता दें कि जेएमएम-कांग्रेस की ओर से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के बाद राजद नाराज हो गई थी. राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने इसे एकतरफा फैसला बताते हुए अलग रास्ता चुनने की बात भी कह दी थी लेकिन आज की मीटिंग के बाद अब सभी दल इस फार्मूले पर सहमत हो गए हैं. बस अब महज औपचारिक एलान होना बाकी रह गया है जोकि जल्द ही हो जाएगा.