देश के सबसे बड़े IPO को लेकर आने वाली दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंइर्ड मोटर्स इंडिया मंगलवार 22 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी. हुंडई मोटर्स के IPO को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. ग्रे मार्केट में इसकी जीएमपी माइनस 32 रूपये तक चली गई थी हालांकि अब इसके निवेशकों को ज्यादा उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब फिलहाल ये 85 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

इस हिसाब से कल निवेशकों को 4 प्रतिशत का मुनाफा होने की उम्मीद है. ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं. हुंडई मोटर्स 27870.16 करोड़ का IPO बाजार में लेकर आई थी. ये देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO है, इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम 21 हजार करोड़ का IPO बाजार में लेकर आई थी.

हुंडई मोटर्स ने 10 रूपये के फेस वैल्यू पर 1865 से 1960 रूपये का प्राइस बैंड तय किया था. इसकी एक लाट में निवेशकों को 7 शेयर मिले हैं. IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. IPO का आकार 27879.16 करोड़ रूपये होगा, इस इश्यू के जरिए कंपनी 10 रूपये फेस वैल्यू पर 142,194,700 शेयर बिक्री के लिए पेश किए.

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने जून के महीने में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को इसके लिए आवेदन किया था जिसे 24 सितंबर को सेबी ने मंजूरी दे दी है. सभी शेयर हुंडई मोटर्स कंपनी द्वारा बेचे जाएंगे इनमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.

निवेशकों के लिए इस IPO को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि बीते 20 सालों से कोई भी वाहन निर्माता कंपनी IPO नहीं लाई है. इससे पहले मारूती सुजुकी ने साल 2003 में IPO पेश किया था.

बता दें कि हुंडई मोटर्स ने साल 1996 में भारत में काम करना शुरू किया था. मौजूदा समय में कंपनी कारों के 13 मॉडल बाजार में बेच रही है. भारतीय कार बाजार में इस कंपनी की मजबूत पकड़ मानी जाती है. इस कंपनी की कारों को लोग खूब पसंद करते हैं.