सरकारी नौकरी: वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौक़ा आया है। ढेरों वैकेंसी वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल में निकली हैं। वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो में हेड कांस्टेबल, ड्राइवर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, असिस्टेंट ड्राइवर, इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, यूडीसी समेत ढेरों वैकेंसी निकली हैं। जिसके लिये वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

वाइल्ड लाइफ अपराध नियंत्रण ब्यूरो वन्यजीव अपराध की रोकथाम के लिए सरकारी संस्था है। जिसमें नौकरी पाने का यह अच्छा अवसर है। पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद के लिए एक, असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए एक पद, इंस्पेक्टर पद के लिए दो पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड-l के लिए चार पद, यूडीसी के लिये एक पद, हेड कांस्टेबल के लिए एक पद और ड्राइवर के दो पद रिक्त हैं। जिनके लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

योग्यता

इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज/ संस्थान से विधि क़ानून में बैचलर डिग्री या अन्य विषयों में ग्रेजुएशन आदि होना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से 81,100 रुपये/प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन डेपुटेशन आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 साल से अधिक होगी। भर्ती में उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने के 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी ज़्यादा जानकारी लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वन्यजीव में अपनी सेवाएँ देने का सपना रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह एक अच्छा मौक़ा है।