दिवाली के मौक़े पर टू–व्हीलर्स की बिक्री में ज़बरदस्त इजाफा देखा जा रहा है। अगर आप भी दिवाली से पहले धनतेरस पर बाइक लेने की योजना बनाए हुए हैं।लेकिन कौन सी बाइक आपके लिये बेहतर रहेगी इसको लेकर कंफ्यूज हैं। तो हम आपको पांच ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिनका माईलेज भी दमदार है और मज़बूती में भी नंबर एक हैं। इसके साथ ही आपके बजट में भी फिट बैठ सकती हैं।
1. हीरो स्पलेंडर प्लस
हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की नंबर 1 मोटरसाइकल है। इसका क्लासिक लुक लोगों को अभी भी खूब पसंद आ रहा है। साथ ही मज़बूती में भी इसका कोई तोड़ नहीं है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 76,306 रुपये से शुरू होकर 77,586 रुपये तक जाती है। माईलेज की बात करें तो इसका माईलेज 70 kmpl से ज्यादा है।
2. टीवीएस स्पोर्ट
TVS मोटर कंपनी की बजट मोटरसाइकल Tvs Sport की एक्स शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू होकर 71,383 रुपये तक जाती है। चलने में शानदार यह बाइक माईलेज के मामले में भी ज़बरदस्त है। इसमें आपको 70 kmpl से अधिक का माइलेज मिलेगा।
3. होंडा शाइन
होंडा की यह सर्वाधिक बिकने वाली बाइक है. होंडा शाइन 125 की एक्स शोरूम कीमत 80,250 रुपये से शुरू होकर 84,250 रुपये तक जाती है। अच्छे लुक के साथ लंबी सीट मिल जाती है। इसका माइलेज 55 kmpl तक है।
4. हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो की एक और शानदार बिकने वाली बाइक। छोटी बाइक पसंद करने वाले लोगों की यह पहली पसंद है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 59,998 रुपये से शुरू होकर 69,018 रुपये तक जाती है। हीरो की इस बजट बाइक का माइलेज 70 kmpl तक है।
5. होंडा एसपी125
ये होंडा की बेहद लोकप्रिय बाइक है। होंडा एसपी125 की एक्स शोरूम कीमत 86,474 रुपये से शुरू होकर 90,467 रुपये तक जाती है। इसकी माइलेज 60 kmpl तक तक मिलेगा।