आपका आधार कार्ड खो गया है, फट गया है या फिर बेकार सा हो गया है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड बनवाने का असान सा तरीका. बस आपाके बताए गए प्रॉसेस को फॉलो करना है और डाकिया आपके घर आधार लेकर हाजिर हो जाएगा.
ये आधार कार्ड एकदम एटीएम की तरह होता है, इसमें ना तो फटने का झंझट होता है ना खराब होने का डर. ये आधार कार्ड एकदम ओरिजनल होता है और हर जगह ये मान्य है.
खुद इसे आधार कार्ड बनाने वाली भारत सरकार की आधिकारिक एजेंसी यूआईडीएआई जारी करती है. इसमें क्यूआर कोड, हालोग्राम और घोस्ट इमेज सिक्योरिटी मिलती है. इसे बनवने के लिए आपको मात्र 50 रूपये की फीस अदा करनी होती है.
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद माय आधार सेक्शन पर टैप करने के बाद आूर्डर आधार पीवीसी कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा भरना होगा.
इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरकर आपको वेरिफाई करना होगा. इसके बाद प्लेस ऑर्डर बटन पर क्लिक करके 50 रूपये का भुगतान करना होगा.
भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग या दिए गए अन्य माध्यम से कर सकते हैं. पेमेंट प्रॉसेस कंप्लीट होने के बाद आपका ऑर्डर मान्य हो जाएगा.
इसके बाद नया पीवीसी आधार कार्ड जल्द ही आपके रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा. जब आपका ऑर्डर मान्य हो जाएगा तो आपको एक SRN नंबर मिलेगा.
इस नंबर से आप पता कर सकते हैं कि आपके ऑर्डर की क्या स्थिती है. डिस्पैच होने के बाद आप डाक विभाग की साइट पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपका आधार कहा तक पहुंचा