महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लेकिन महाविकास अघाड़ी के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. सीट बंटवारे को लेकर अब तक हुई सभी बैठके बेनतीजा ही साबित हुई हैं. कुछ ऐसी सीटे हैं जिसे लेकर एमवीएम के सभी दल अड़े हुए हैं और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.

इसी तनातनी के बीच शनिवार को महाविकास अघाड़ी की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला, शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी एसपी के मुखिया शरद पवार मौजूद थे.

मुंबई के एक होटल में इन नेताओं के बीच शनिवार शाम 4 बजे शुरू हुई मीटिंग रात एक बजे तक चली. इतनी लंबी बैठक के बावजूद भी सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फार्मूला तय नहीं हो सका. एमवीए के नेताओं का कहना है कि एक से दो दिन के भीतर सभी मसलों को सुलझा लिया जाएगा औ जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर एलान कर दिया जाएगा.

राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की मानें तो महाराष्ट्र में 20 से 25 ऐसी सीटे हैं जिसे लेकर गतिरोध बरकरार है. इससे पहले शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सहयोगी दलों को सीट बंटवारे को लेकर उस स्थिती में नहीं पहुंचना चाहिए जिससे गठबंधन ही टूट जाए.

उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी 12 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं. कई सीटों पर तो उन्होंने प्रत्याशियों के नामों का एलान भी कर डाला है. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद स्थितियां और भी कठिन हो गई है.

उसके सहययोगी दल कह रहे हैं कि हरियाणा में हार का कारण कांग्रेस का अति आत्मविश्वास रहा. बताया जा रहा है कि एमवीए में जल्द ही सीट बंटवारा फाइनल हो जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.