21 अक्टूबर से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में 8 नई कंपनियां शेयर मार्केट में अपने आईपीओ को लेकर आ रही हैं. आईपीओ में निवेश कर पैसा बनाने वालों के लिए ये एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. तो अगर आप भी इन आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो जान लें पूरी डिटेल.
वारी एजर्नी लिमिटेड का आईपीओ 21 अक्टूबर को ओपन होगा जिसमें 23 अक्टूबर तक निवेशक पैसा लगा सकेंगे. आईपीओ के लिए कंपनी ने 1427 से लेकर 1503 रूपये का प्राइसबैंड रखा है. इसकी एक लाट में 9 शेयर होंगे. इस आईपीओ का साइज 4321.40 करोड़ है.
दीपक बिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ भी 21 अक्टूबर को ही ओपन होकर 23 अक्टूबर पर खुला रहेगा. इसके लिए कंपनी ने 192 से लेकर 203 रूपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसकी एक लाट में 73 शेयर होंगे.
गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 23 अक्टूबर से ओपन होगा, निवेशक इसमें 25 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे. इसका प्राइस बैंड 334 से 352 रूपये रखा गया है. इसकी एक लाट में 42 शेयर होंगे.
प्रीमियम प्लास्ट कंपनी का आईपीओ भी 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच आपन रहेगा. ये एक एसएमई आईपीओ है. इसका प्राइस बैंड 46 से 49 रूपये है और इसकी एक लाट में 3000 शेयर होंगे.
दानिश पावर लिमिटेड कंपनी के आईपीओ का साइज 197.90 करोड़ रूपये का होगा. ये भी एक एसएमई आईपीओ है. इसके लिए 360 से 380 रूपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. निवेशक इसमें 22 से 24 अक्टूबर के बीच पैसा लगा सकेंगे.
यूनाइटेड हीट ट्रांसफर आईपीओ 22 से 24 अक्टूबर के बीच ओपन रहेगा. 30 करोड़ रूपये साइज के इस आईपीओ की एक लाट में 2000 शेयर होंगे. ये भी एक एसएमई आईपीओ है जिसका प्राइस बैंड 56 से 59 रूपये है.
ओबीएससी परफेक्शन कंपनी का आईपीओ 22 से 24 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा. इसकी एक लाट में 1200 शेयर होगे और इसका प्राइस बैंड 95 से 100 रूपये होगा. ये भी एक एसएमई आईपीओ है.
ऊषा फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी का एसएमई आईपीओ 24 से 28 अक्टूबर के बीच ओपन रहेगा. 98.45 करोड़ रूपये साइज के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 160 से 168 रूपये तय किया गया है. इसकी एक लाट में 800 शेयर होंगे.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)