अखिलेश यादव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का एलान करके सबको चौंका दिया. समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया.

सपा की ओर से मुंबई के शिवाजी नगर से अबु आसिम आजमी, भिवंडी पूर्व से रईस शेख, मालेगांव से ससने हिंद और भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी का नाम शामिल है. गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत भी कर दी है.

अखिलेश ने मालेगांव में रैली करके प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. बताया जा रहा है कि सपा की गठबंधन में सीटों को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने के बाद आज उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सभी को चौंका दिया.

बता दें कि महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि हम वोटों का बंटवारा नहीं चाहते लेकिन अगर हमें 12 सीटें ना मिली तो हम अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पूछा है कि क्या समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा माना जाता है या नहीं.

महाराष्ट्र के मानखुर्द शिवाजी नगर से सपा विधायक अबु आसिम आजमी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटाफॉर्म एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र में यदि महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवाद कांग्रेस शरद पवार हो या शिवसेना यूबीटी हो, वो बिना समाजवादी पार्टी से बात किए या बिना विश्वास में लिए विधानसभा चुनाव में उम्मदवारों की सूची जारी करते हैं.

इसका मतलब है कि वो समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते हैं. अबु आसिम ने कहा कि मैने देखा कि कांग्रेस पार्टी तो कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का एलान भी करने वाली है इसलिए मैने लिखा, उन्होंने कहा कि मैने 12 सीट मांगी है और सभी सीटों पर मैं देख चुका हूं वहां सपा सबसे बड़ी ताकत है.

एक्स पर उन्होंने लिखा कि मेरा पोस्ट महाविकास अघाड़ी को एक चेतावनी है. हमें छोटी पार्टी समझा जाता है और किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता. अभी तक सिर्फ एक ही बैठक की है. कहते हैं जो बड़ी पार्टी है पहले उनको मीटिंग करने दो, वो लोग अपने को बड़ी पार्टी कहते हैं. उनके मुताबिक हम सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही बड़ी पार्टी हैं.

अबु आजमी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें सिर्फ 12 सीटें चाहिए, नहीं देंगे तो ऐसा थोड़ी है कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, हम इतनी बड़ी पार्टी चला रहे हैं, 288 सीटों पर ना सही लेकिन जहां हम मजबूत हैं और जितनी हमारी ताकत है उस हिसाब से चुनाव जरूर लड़ेंगे.