झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति मन गई है. भाजपा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच सीट शेयरिंग का जो फार्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक भाजपा 68 सीटों पर, एजेएसयू 10 सीटों पर, जेडीयू 2 सीटों पर तो चिराग पासवान की पार्टी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

शुक्रवार को झारखंड के रांची में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और एजेएसयू के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग का एलान कर दिया गया.

गठबंधन के घटक दलों के बीच समझौते के मुताबिक एजेएसयू के खाते में झारखंड की सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुगलसाई, डुमरी, लोहरदगा ओर मनोहरपुर सीट आई है.

इसके अलावा नितीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ व चिराग पासवान की पार्टी के खाते में चतरा विधानसभा सीट आई है. बाकी बची 68 सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी.

झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही झारखंड का चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और हमें पूरा विश्वास है कि हम राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश की जनता सोरेन के शासन से त्रस्त है, उन्होंने प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और पिछड़ों से किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया.

बता दें कि चुनाव आयोग ने एलान किया था कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को और दूसरे चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी.