अक्टूबर के महीने से त्यौहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इसमें से तमाम छुट्टियां ऐसी है जिसमें अलग अलग राज्यों में अलग अलग दिन बैंक बंद होंगे बाकी पूरी देश में खुले रहेंगे.

ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने राज्य में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में जान लें और समय रहते अपने बैंक के काम को निपटा लें. अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियों में 4 तो सिर्फ इतवार की छुट्टियां है इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद ही रहते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर के अलग अलग राज्यों में मिलाकर कुल 15 छुट्टियां हैं.

01 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे. 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 03 अक्टूबर को शारदीय नवरात्र और महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अवकाश रहेगा. 06 अक्टूबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होगी.

10 अक्टूबर को महासप्तमी, 11 अक्टूबर को रामनवमी, 12 अक्टूबर को दशहरा और दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. 13 अक्टूबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होगी. 14 अक्टूबर को दुर्गापूजा (दसैन) और गंगटोक में दशहरा की छुट्टी होगी. 16 अक्टूबर को लक्ष्मीपूजा की अगरतला व कोलकाता में छुट्टी होगी.

17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बैंक बंद रहेंगे. 20 अक्टूबर को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. 26 अक्टूबर को विलय दिवस (जम्मू कश्मीर) और चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 27 अक्टूबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होगी.

31 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती और दीपावली की छुट्टी होगी. इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे. तो अगर आपको बिना किसी समस्या के अपने बैंक के काम को निपटना है तो इस लिस्ट को ध्यान से पढ़ें और अपने राज्य के हिसाब से छुट्टी को देख लें.